किसानों की मांगों को लेकर पंकज धवरैय्या ने दिया ज्ञापन, चकबंदी निरस्तीकरण की चेतावनी :RSP



आज ग्राम पंचायत वसई बावस सिकन्दरा राऊ के सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या से मदद की गुहार लगाई। किसानों ने आरोप लगाया कि चकबंदी समिति द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की जा रही है। इसके खिलाफ पंकज धवरैय्या ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें चकबंदी में अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।


                                      

किसानों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा गाँव के दलालों से मिलकर करोड़ों रुपए लेकर जमीनों का आकार घटाया-बढ़ाया जा रहा है। चकबंदी नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रक्रिया को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है।

किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत के सभी ग्रामीण पहले से संतुष्ट हैं और उन्हें नई चकबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है। धारा 6 के तहत, जब 70% किसान पूर्व खेत से संतुष्ट हैं, तो चकबंदी क्यों थोपी जा रही है?

पंकज धवरैय्या ने जिला अधिकारी से अपील की कि इस चकबंदी को तुरंत निरस्त किया जाए ताकि पंचायत में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों पर जबरदस्ती चकबंदी थोपी जाती है, तो संगठन हजारों किसानों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए तैयार रहेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों किसान और संगठन के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

0 Comments